अप्सरा नदी में डूबे तीन भाई, तलाश जारी, लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरी खबर

अमरिया । तहसील क्षेत्र अप्सरा नदी में भैंस को नहाने गए तीन भाइयों की नदी में डूब कर मौत हो गई है सूचना मिलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी उनके शवों को खोजने के लिए पुलिस व पीएसी, एसएसबी के गोताखोरों को लगाया गया है पड़ोसी जनपद बरेली के थाना सीबीगंज के गांव मुरखपुरा निवासी रहीसुद्दीन की पत्नी सन्नू बेगम का मायका जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बिसेन में है सन्नो के पिता हबीबुल्लाह कि कुछ दिन पहले मौत हो गई है उनकी यही गमी की पहली ईद थी सन्नो अपने दो बच्चों रेहान वह कैफ के साथ मायके आई थी । आज सुबह 10:00 बजे सन्नो के भाई यामीन के पुत्र फहीम व मोईन अपनी भैंस को लेकर अप्सरा नदी में नहाने गए थे साथ में रेहान व उसका भाई कैफ भी गया था नहाते हुए नदी के दूसरे किनारे पर भैंस चली गई थी जिने लाने के लिए फहीम 8 वर्ष मोहिन 12 वर्ष रेहान 8 वर्ष नदी में कूद गए तीनों नदी में डूब गए अपने भाइयों को नदी में डूबता हुआ देख कैफ ने इसकी सूचना घर पर जाकर दी तब सैकड़ों की भीड़ मौके पर पहुंच गई तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई परिजन सहित भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल नदी पर पहुंचे हैं तथा परिजनों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी सदर लल्लन सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा, थाना न्यूरिया प्रभारी मनोज कुमार कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद,थाना सुनगढ़ी थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पर पहुंचा है। नदी में डूबे तीनों बच्चे चचेरे तहरे और फुफेरे भाई हैं।ईद पर्व से एक दिन पहले 3 बच्चे एक साथ नदी में डूब जाने के कारण ईद की खुशियां मातम में बदल गई हैं।मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया है 3 बच्चों के नदी में डूबने की सूचना मिली है मौके पर पुलिस बल भेजा गया है गोताखोरों और एसएसबी की टीमों को तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए नदी में उतारा गया है। खबर लिखे जाने तक डूबे तीनों बच्चों का को भी पता नहीं चल पाया है। मौके पर तहसील दार अमरिया जनार्दन सहित अन्य अधिकारी गणों के साथ प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा है।

रिपोर्ट-असलम जावेद अंसारी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000