
सुड़कुआ ताल के सौंदर्यीकरण के नाम पर 50 लाख डकार गए अफसर, काम जीरो, सीएम से शिकायत
पीलीभीत। शासन और प्रशासन इस समय तालाबों के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दे रहा है पर हैरत की बात यह है कि कि पूरनपुर के सुडकुआ ताल पर ₹5000000 खर्च किया जा चुका है लेकिन इस ताल की हालत सुधरी नहीं है । ऐसे में प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं । भाजपा नेता संतराम विश्वकर्मा ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग करते हुए सुडकुआ ताल के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई है। देखिए उनका पत्र-
सेवा में श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ ———————————– विषय जिला पीलीभीत तहसील पूरनपुर में 50 लाख से सुडकुआ ताल का कराये गये सौन्दर्य कारण की जांच के संदर्भ में ———————————– महोदय , निवेदन करना है कि तत्कालीन बसपा सरकार में आसाम हाईवे घुघचिहाई चौराहे पर स्थित वषोॅ पुराने सुडकुआ ताल को को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव जिला योजना की बैठक में लिया गया था । सुडकुआ ताल के सौंदर्यीकरण के नाम पर ₹49 लाख 19हजार का बजट पास किया गया जिसमें चाहर दिवारी पक्का तालाब सीढिया कुर्सियां आदि का कलात्मक खूबसूरत निर्माण कराया जाना था लेकिन स्वीकृति राशि से उक्त तयशुदा निर्माण ना करा कर केवल निर्माण की औपचारिकताएं पूरी कर लाखों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए और पूर्व सुनियोजित ढंग से सौंदर्यकरण की राशि का बंदरबांट कर लिया गया । सुडकुआ ताल का दर्जा दिलाए जाने के लिए अधिकारियों ने पर्यटन विभाग से कराए गए सर्वे के बाद भी इसे पर्यटन का दर्जा नहीं दिला सके और सौंदर्यकरण के नाम पर लाखों रुपए का बंदरबांट करके इस अध्याय को बंद कर दिया है । भ्रष्टाचार को सबसे बड़ी बात यह रही कि सुडकुआ ताल मूल रूप से सड़क के दक्षिण की तरफ स्थित जगजाहिर है । लेकिन अभिलेखों में छेड़खानी कर सुडकुआ ताल का उत्तर में कुछ अंश के नंबर में ही सौंदर्यकरण की औपचारिकताएं पूरी कर लीपापोती करने का प्रयास किया गया । इस जगह में चार मीटर से ज्यादा जगह शमशान घाट को भी शामिल किया गया । जबकि मूल सुडकुआ ताल की करोड़ों रुपए की जमीन को अधिकारियों की मिलीभगत से सांठगांठ से खुद किया गया है । जिसकी कई बार उच्चाधिकारी गणो को शिकायत की गई । लेकिन अधिकारी गणो ने एक दूसरे अधिकारी से सम्बन्धित जांच बताकर पल्ला झाड़ लेते है । यह जांच का विषय है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना करना है की सुडकुआ ताल के सौंदर्यीकरण के नाम पर 50 लाख के अलावा करोड़ों का घोटाला करने वाले अधिकारी कर्मचारी इंजीनियरों पर्यटन विभाग राजस्व विभाग आदि के संतिप्त अधिकारियों के भ्रष्टाचार की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की कृपा करें । भवदीय संतराम विश्वकर्मा पूर्व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वृज क्षेत्र संयोजक एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ उत्तर प्रदेश मो0 9411482928