बरेली में पेट्रोल पंप स्वामी की आंखों में मिर्च झोंक कर बाइक सवारों ने 2.95 लाख की नकदी लूटी

बरेली। दिनांक 10.07.19 को वादी जितेंद मोहन पुत्र रामेश्वर दयाल नि0 मो0 आर्दशनगर थाना नवाबगंज बरेली इनका इंण्डिन ऑयल का पेट्रोल पम्प ग्राम बरौर थाना नवाबगंज में है। जितेंद बुधवार शाम को लगभग 08ः15 पीएम पर अपने मैनेजर राजेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा नि0 आर्दश नगर थाना नवाबगंज बरेली के साथ अपने पेट्रेल पम्प ग्राम बरौर से अपनी मोटरसाइकिल से नवाबगंज आ रहे थे। इनके बैग में 2 लाख 95 हजार रू0 सेल का पैसा था कि रास्ते में लाईखेड़ा पिपरा निघासन के पास पुलिया पर 04 मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा ऑख में मिर्ची डालकर रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

पुलिस को यह दी गई तहरीर

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000