
शेरपुर के स्कूल में नुक्कड़ नाटक : गूंजी नारी की आवाज क्यों करूँ मैं कम्प्रोमाइज
सरकारी इंग्लिश मीडियम पहुंचे सेंट जोसेफ़ के बच्चे
शेरपुरकला (पीलीभीत)। सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चे तहसील के कस्बा शेरपुर कला के सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल पहुंचे जहां गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी सशक्तिकरण पर प्रस्तुति दी। जूनियर हाई स्कूल में किशोरियों से रूबरू होकर काउंसलिंग भी की गई। नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चे सोशल सेल की अगुवाई में सरकारी इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल नंबर 1 के बारे में जानकारी लेने के लिए शनिवार को शेरपुर कला पहुंचे जहां उन्होंने गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला और दिखाया कि किस तरह भारतीय समाज में आज भी बालिकाओं के साथ भेदभाव हो जाता है।
क्लिक करके लाइव देखिये वीडियो-
बच्चे अपने साथ कुछ पेंसिल और रबड़ भी लाए थे जोकि स्कूल के बच्चों में वितरित किए गए । रोहित सिंह निर्देशित गीत देखो आजाद है जीना मुझे ने काफी प्रशंसा हासिल की ।बच्चों ने पाया कि अब सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल चुकी है स्कूल में साफ-सफाई से लेकर तमाम सुविधाएं यहां तक कि पीने के लिए आरओ का पानी मौजूद था प्रधानाचार्य कपिल गुप्ता शिक्षक इरशाद अहमद फहीम खान नताशा ने स्कूल के बारे में जानकारी दी और सेंट जोसेफ के बच्चों को आभार व्यक्त किया प्रधान पति हाजी रियाजत नूर ने सेंट जोसेफ की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों में
भाग लेता रहता है और गरीब बच्चों की मदद व जागरूकता अभियान चलाता रहता है जो काबिले तारीफ है । इसके बाद जूनियर हाई स्कूल में बालिकाओं को सेनेटरी पैड्स वितरित किए गए साथ ही किशोरियों की काउंसलिंग भी की गई यहां मीनू बरकाती, नदीम हसन खान दिलशाद खान आदि मौजूद रहे संचालन रियाज अहमद खान ने किया।



