
पीलीभीत सहित 39 ज़िलों में भारी बरसात की चेतावनी, प्रशासन ने अधिकारियों कर्मचारियों को किया सतर्क
पीलीभीत। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा 10 जुलाई से 13 जुलाई के बीच प्रदेश के 39 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इस सूची में अपना पीलीभीत जिला पहले नंबर पर है। इसके साथ ही पड़ोस के बरेली, लखीमपुर जनपदों में भी भारी बरसात की आशंका जताई गई है। जिला प्रशासन ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर नजर रखने और घटना दुर्घटना की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। 10 तारीख से बरसात होने की संभावना जताई गई है लेकिन जिला प्रशासन ने आज 11 जुलाई को यह आदेश जारी किया। जिसमे 13 जुलाई तक भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। देखिए आदेश-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें