बरसात से सड़को व स्कूलों में जलभराव, मरम्मत को आया धन डकार गए जिम्मेदार
पूरनपुर : सुबह की झमाझम बरसात में बेसिक स्कूलों व गांव में जलभराव होने से पढ़ने बाले बच्चों को परेशानी हुई । जलभराव की समस्या को शिक्षा व पंचायत विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे शिक्षण कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत को आया रुपया जिम्मेदार डकार गए। गुरुवार को सुबह से ही झमाझम बरसात से कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र, मुझा खुर्द, नवदिया सुखदासपुर, दयालपुर, भैरव, संडई सहित कई गांव की सड़को पर पानी भर गया। सुवह से ही बरसात होने के कारण दर्जनों स्कूलों में पानी भरने से शिक्षण कार्य प्रभावित रहा कलीनगर तहसील क्षेत्र के चोखापुरी लोधीपुर, महादिया सहित कई विद्यालयों में जलभराव होने से बच्चों का अध्यापकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्कूलो में जलभराव होने के कारण बच्चो व शिक्षको को गन्दे पानी से गुजरकर स्कूलों जाना पड़ रहा है। गन्दे पानी में संक्रामक रोग भी फैलने का खतरा बना रहता है। स्कूलों में जलभराव दूर करने की जिम्मेदारी शिक्षा बिभाग व पंचायत विभाग की है लेकिन पंचायत विभाग के सचिवो व प्रधानो ने इस महत्त्वपूर्ण कार्य की ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें