
बरसात ने खोली गांवों में हुए कथित विकास की पोल, गलियां कीचड़मय, स्कूल बने तालाब, मर रहे पक्षी, शिकायत
घुंघचाई। तीन दिनों से हो रही बारिश से कच्ची गलियों व सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। दिलावरपुर की साधन सहकारी समिति पर अधिक जलभराव हो जाने से किसानों को समिति पर आने के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। किसान अपने वाहनों को इधर उधर खड़ा करके समिति
पहुंच रहे हैं। गांव दिलावरपुर, कैशोपुर, सिमरिया की बाजारों में जलभराव और कीचड़ हो जाने से दुकानदारों को अपनी दुकानें लगाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गांव में नालियों की साफ सफाई ना होने से बरसाती एवं लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर चल रहा है। बरसात हो जाने से धान की रोपाई और साठा धान की कटाई तेजी के साथ की जा रही हैं। कई विद्यालयों में कीचड़ हो जाने से स्कूली बच्चों को विद्यालय में पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना
करना पड रहा है। स्कूल के सामने कीचड़ में गिर कर बच्चे पानी से सराबोर हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अलावा ग्राम प्रधान भी इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। बरसात से गांवों में कितना विकास हुआ है इसकी पोल खुलकर सामने आ गई है।
रिपोर्ट-सीपी सक्सेना
एक तस्वीर यह भी…….
सेवा मे श्रीमान जिला पंचायतराज अधिकारी महोदय, विषय – ग्राम बंजरिया प्रथिमक विद्यालय के अन्दर पेड से पंछी मर कर निचे गिर जाते है । विद्यालय मे मौजूद प्रधानाचार्य कोई ध्यान न देने व गांव के अन्दर गलियों मे गन्दगी के सम्बन्ध मे ———————————–
महोदय,
पूरनपुर – ग्राम बंजरिया में पूरे गांव में जगह जगह पर जलभराव व गंदगी के लगे अंबार जिससे कई बच्चे बीमारी से ग्रस्त गांव के मेन मार्ग पर जलभराव वा कीचड़ से बनी रोड से बमुश्किल बच्चे जोकि प्राथमिक विद्यालय आने का मेन मार्ग है कई बच्चे स्कूल जाते समय कीचड़ में गिर के गंदे हो जाते हैं और रोड पर निकलने वाले रहांगीर बा ग्रामीण मोटरसाइकिल वाह साइकिल से गिर के चोटिल हो रहे हैं गांव के मेन मार्ग की स्थिति जर्जर अवस्था में चल रही है वही प्राथमिक पाठशाला भी गंदगी से अछूता नहीं है।
पाठशाला के मेन गेट से लेकर अंदर तक गंदगी बा मरे हुए पक्षियों के सड़े गले अबसेस की गंदगी वा बदबू से बच्चे बेहाल वा विद्यालय मैं रसोई घर बने होने के बावजूद गंदगी से त्रस्त रसोईया पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रूम को बनाया रसोई घर वही गंदगी में लगे हैंड पंप का पानी भी दूषित हो रहा है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना करना है की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करे।
भवदीय
संतराम विश्वकर्मा भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वृज क्षेत्र संयोजक एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ प्रदेश अध्यक्ष मोबाइल 9368837680
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें