
सर्व शिक्षा अभियान के तहत घुंघचाई में निकली गई जागरूकता रैली
घुंघचाई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत अभिभावकों को जागरूक करने के लिए रैली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया । बच्चों के हाथों में स्लोगन पट्टीका थी और गांव की विभिन्न गलियों से होकर के निकली इस कार्य को लोगों ने काफी सराहना की। शिक्षा विभाग द्वारा लोगों को भेजने के लिए कई प्रभावी कार्यक्रम पर चलाए जा रहे हैं। घुंघचाई गांव के सरस्वती शिशु मंदिर कन्या जूनियर हाई स्कूल परिषदीय विद्यालय के अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया। जो गांव के विभिन्न मार्गो से होकर के गुजरी इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों को अपने बच्चे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं गई। बच्चों के हाथों में स्लोगन पट्टिकाएं थी और बच्चे नारे लगा कर के शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न घरों में कुंडी खटका करके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा। शिक्षकों ने भी इस दौरान पूरी सहभागिता निभाई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्रभारी रविकांत शुक्ला, सायरा बानो, सुमन बाजपेई, आशीष अवस्थी, अलीजान , बृजनंदन मिश्रा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें