♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसएसबी ने सीमा पर पकड़ा तस्करी का सामान, बाइक, साइकिलें भी बरामद, एक नेपाली नागरिक पकड़ा

पीलीभीत। 49वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने स्पेशल नाका के दौरान व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन रात्रि के समय अँधेरा होने के कारण कुछ लोग साईकिल और सामान को पिलर संख्या 203 को जाने वाले रास्ते पर ही छोड़कर नेपाल भाग गए। लेकिन जवानों द्वारा उनके एक साथी को पकड़ लिया गया जोकि एक होंडा ड्रीम युगा बाइक पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ सवार था । जिनकी कीमत लाखो से ऊपर बताई जा रही हैै । इंडो नेपाल सीमा की 49वीं वाहिनी एसएसबी बसही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सैनी ने बताया कि सूत्रों के द्वारा पता चला कि रात्रि में तस्करों द्वारा कुछ सामान तस्करी होने वाली है। तभी बीती रात को हमारी सीमा चौकी बसही एवं बडा मज़रा से एक स्पेशल नाका पार्टी को सीमा स्तम्भ संख्या 203 के पास ले आउट किया गया था की तभी कुछ व्यक्ति कृष्णानगर गांव से नेपाल की ओर जाने वाली रास्ते से बाइक एवं साईकिल पर सवार अपने साथ बाइक एवं साईकिल पर पीछे कुछ सामान को लादकर पिलर संख्या 203 की ओर आ रहे थे । नाका पार्टी के द्वारा उन्हे रोकने की कोशिश की गयी तो सभी लोग साईकिल एवं सामान छोड़कर भागने लगे लेकिन सशस्त्र सीमा बल के जवानों के द्वारा एक आदमी को पकड़ लिया गया। तत्पश्चात पकडे गए अभियुक्त से पूछताछ करने पर वह अपना नाम देव सिंह राना पुत्र बीर बहादुर राना ,उम्र 30 वर्ष निवासी खिरिया ,पोस्ट- लक्ष्मीपुर थाना फातिया जनपद-कंचनपुर (नेपाल) का मूल निवासी बताया। जिसके पास से एक काले रंग की हौंडा ड्रीम युगा बाइक जिनका नंबर-से 4 प 3187 और 10 साईकिलो के साथ ही साथ लाखो के खाद , इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया। नाका के दौरान सहायक उपनिरिक्षक बलबीर सिंह, माहेश्वरी माथो, राजबहादुर, रमनदीप, राजकुमार एवं शंकरलाल मीना मौजूद रहे । सीजर बनाकर मोटरसाइकिल सहित साइकिलों एवं बरामद सामानों के साथ उपरोक्त अभियुक्त को अग्रिम करवाई हेतु कस्टम पलिया को सुपुर्द कर दिया गया ।

रिपोर्ट-बबलू गुप्ता

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000