सड़क दुर्घटना में तीन घायल, किशोर की हुई मौत
रम्पुरा में गर्ग राइस मिल के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर बाइक पर सवार 3 लोग घायल किशोर की मौके पर ही मौत
पूरनपुर। दिलावरपुर निवासी रीना पत्नी अरविन्द अपने रिश्तेदार के साथ सिमरिया से गांव वापस दिलावरपुर आ रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मुकेश उम्र 37 साल रीना देवी उनकी मासूम पुत्री ज्योति और एक किशोर अर्शित बाइक पर सवार से जिसमें अर्शित की मौके पर ही मौत हो गई।
मुकेश पुत्र नन्हे लाल निवासी घुंघचाई, रीना देवी पत्नी अरविन्द कुमार पुत्री ज्योति और पुत्र अर्शित निवासी दिलावरपुर अपने रिश्तेदार मुकेश के साथ अपने दो बच्चों को लेकर रीना देवी अपने गांव वापस आ रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें उनके एक बेटे की मौत हो गई और बच्ची और वह खुद और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट-नाजिम खान