पूरनपुर का रामलीला मैदान : एक बार खाली हुआ दुबारा खाली कराना होगा मुश्किल
पूरनपुर : कड़ी मशक्कत के बाद पूरनपुर का रामलीला मैदान खाली कराया गया था। अब फिर से दुकाने लगने लगीं। आलू प्याज ले लो की आवाजें गूंज रही हैं। दुवारा मैदान खाली कराने में बड़ी मुश्किल आएगी यह बात मेला बचाओ कमेटी के लोग जानते हैं पर प्रशासन मौन है।
कमेटी के विष्णु वर्मा,ओम शर्मा, राजेश्वर मिश्र और आदित्य मोहन वीरू (सभी एडवोकेट) मैदान खाली कराने और बाउंड्री कराने की मांग कर रहे हैं। इस पर फिलहाल गौर नही किया जा रहा है। जनता में रोष है। लोग दबी जुवान से कह रहे हैं की एक ही अच्छा काम 2018 में हुआ वो भी जस का तस हुआ जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें