गोमती कार्यो के लिए लखनऊ में सम्मानित हुईं ड्रीम मेंगो की दीपिका, मिल रहीं बधाइयां, बोली गोमती सेवको को समर्पित यह सम्मान
पीलीभीत। गोमती उद्गम स्थल पर हुए नदी पुनरुद्धार के कार्यों में स्थानीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव सहयोग करने वाली ड्रीम मैंगो की दीपिका चतुर्वेदी ने “रिवर गोमती” फिल्म बनाकर गोमती मैया का प्रचार प्रसार करने एवं नदी को साफ स्वच्छ और अविरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें लखनऊ में सम्मानित किया गया। उन्होंने अपना अवार्ड गोमती सेवको को समर्पित करने की बात कही है। इस पर उन्हें पीलीभीत से लेकर लखनऊ दिल्ली तक बधाइयां भी मिल रही हैं। दीपिका चतुर्वेदी ने इस सम्मान के बारे में अपनी फेसबुक पर खुद लिखा है। पढ़िए उनकी बात-
अवार्ड अपने आप में एक milestone होते है जो आप ने कही न कही हासिल किये होते है। कल श्रीमती पूनम सिन्हा जी ने मुझे माँ गोमती के योगदान के लिये पुरुस्कृत किया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सलोनी केसरवानी जी की #beingwoman नामक संस्था के लांच के दौरान हुआ ।
इस पुरस्कार के सही मायने में हकदार पीलीभीत वासी है,।
माधोटांडा वासी है जिनकी सहयोग के बिना न यह डाक्यूमेंट्री बन पाती न ही हम कुछ कर पाते और पीलीभीत के सब ऑफिसर्स जिन्होंने कही न कही मेरा हर कदन पर साथ दिया । मैं हृदय से आभार व्यक्त करना चाहूंगी पीलीभीत के present #DM #Vaibhav Srivastav ji का भी जिन्होंने अभी कुछ माह पूर्व जॉइन किया लेकिन मेरे काम की बहुत सहराना की और हर सम्भव सहयोग प्रदान किया।
ये अवार्ड आप सब के नाम जो मेरे साथ इस कार्य मे सदा साथ रहे।
जय माँ गोमती
आभार श्रीमती सलोनी जी, हिना जी , नम्रता जी
Chief Minister Office Uttar Pradesh
@PoonamSinha
Ma Gomti documentary link
https://youtu.be/PPNKu1FylIw
देखिये दीपिका जी द्वारा गोमती पर बनाई गई फ़िल्म। इसे लाइक व शेयर भी जरूर करें-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें