
पति-पत्नी में विवाद के बाद गजरौला में पति ने मौत को लगाया गले, परिजन बोले हुई हत्या
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गजरौला। कस्बा के निवास गोपाल कश्यप आयु 35 पुत्र लाखन लाल थाना गजरौला क्षेत्र के पिंडरा लिंक मार्ग के लोहिया पुल के पास एक पीपल की पतली टहनी से लटका
हुआ मिला शव। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना। गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। परिवार वाले को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे।
पत्नी पूनम देवी दो बेटी निर्मला,भवानी दो पुत्र सतीश व अजय का रो रो कर बुरा हाल। परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। गजरौला पुलिस छानबीन में जुटी है। गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा