
बकाया गन्ना मूल्य पर कोर्ट के आदेश पर भी नही दिया ब्याज, वीएम सिंह समर्थकों ने प्रदेश भर में दिए ज्ञापन
पीलीभीत। आज दिनाकं 15 जुलाई को राष्टीय किसान मजदूर संगठन पुरनपुर में गन्ने के बकाये व्याज जोकि हाईकोर्ट के द्वारा सरकार को आदेश देने बाद भी नहीँ दिया जा रहा है उसे दिलाने के लिये पुरे प्रदेश में किसान नेता वी ऍम सिंह के निर्देशन में सभी ज़िलों व् तहसीलों में 11 बजे से 2 बजे तक धरना व ज्ञापन दिया गया।
उसी क्रम में पूरनपुर में भी धरना व ज्ञापन दिया गया। ठाकुर निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे। नायब तहसीलदार अनुराग सिंह ने ज्ञापन लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें