♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजनीति में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है: वरुण गांधी

बिलसंडा में संबोधन के दौरान बोले सांसद 


पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी सोमवार को सुबह शंकर साल्वेंट पर समस्याएं सुनने की बाद शहर में अपने तीन कार्यकर्ताओं की गमी में उनके घर गए जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। उसके बाद वह बिलसंडा पहुंचे जहां क्षेत्र के रम्पुरा नत्थू, पैतबोझी, इलाहबांस, पकड़िया ता. दियूरिया, सनगवां, बड़ागांव, गुलड़िया ता. सुजनी, पिपरिया संजरपुर, अकबराबाद, कनपरी, जमुनिया आदि ग्रामों में जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।
सांसद ने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है, लेकिन वरुण गांधी 15 साल से सांसद हैं लेकिन आज तक वेतन से एक रुपये भी नहीं लिया। वह देश के ऐसे सांसद हैं जिसने न तो सरकारी गाड़ी ली और न ही सरकारी आवास लिया। मैंने सोचता हूं कि अगर लाभ लूंगा तो अपने मन की बात खुलकर नहीं बोल नहीं पाऊंगा। आपके ​लिए आपकी लड़ाई नहीं लड़ पाऊंगा।


सांसद ने कहा कि पीलीभीत में किसी भी लीडर को देख लीजिए। सबने बनने के बाद अपना कितना फायदा किया है। कोई कालोनी काटने लगा हैं तो कोई बहुत बड़ा आश्रम बना रहा है। ऐसे लोगों की पहले की ​स्थिति और आज की ​स्थिति दे​खिए। हम इतनी बार लोकसभा का चुनाव जीते, अगर और कोई ​इतनी बार जीतता तो आधा पीलीभीत घेर लेता, लेकिन हमारा यहां न तो अपना घर है, न ही कोई जमीन है। यहां पर हमारा कुछ भी नहीं है। मैंने पीलीभीत में किसी एक घर के कमरे में रहता हूं। सांसद ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि एक संदेश जाए कि ऐसे लोग भी राजनीति में हैं।
सांसद ने कहा ​कि काफी लोग भारत मां का नारा देते हैं। भारत मां किसी नारे से मजबूत नहीं हाेंगी। भारत मां हमारे कतर्व्य के पालन से मजबूत होंगी। मेरी राजनीति कड़-कड़ में हिन्दुस्तान को मजबूत करने वाली र्है। मैं इस क्षेत्र को अपना परिवार मानता हूं और इसे हमेशा मानता रहूगा।
सांसद ने कहा कि मैंं बहुत खुश हूं कि आशा बहू, आंगनबाड़ी, महिला समूह, ​शिक्षा मित्र की आवाज बना। मैंं हमेशा बोलता हूं कि इन लोगों के साथ न्याय होना चाहिए। इनको बोला गया कि स्थाई करण करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मैं हर मंच पर इनके लिए बोलता हूं। अपने संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि मेरे अपनों यहां बहुत सारे नौवजवान हैं। आप जानते हैं कि एक करोड़ सरकारी रोजगार खाली हैं देश में। हर घर में बेरोजगार हैं, लेकिन नौकरियां नहीं निकाली जा रही हैं। क्योकि यह पैसा बचाया जा रहा है, ताकि चुनाव में रेवड़िया फेंकी जा सके।सांसद ने कहा कि आप लोग समझदार हैं। सही क्या और गलत क्या आप पहचानते हैं। आप जो करेंगे अच्छा करेंगे यही उम्मीद हैं आप लोगों से।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि बंटी गुप्ता, अचल दीक्षित, नरेंद्र गंगवार, भरत शर्मा, सचिन गंगवार, प्रकाश शर्मा, राजेश सिंह, शिवेंद्र गौड़ आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image