खुटार हाइवे पर कजरी के पास ट्रेक्टर से टकराकर खाईं में उतरी यात्रियों से भरी बस, 10 घायल, गड्ढा बना बजह
पीलीभीत। आज सुबह लखनऊ तरफ जा रही एक निजी यात्री बस संख्या Up 31 t 9042 खुटार रोड पर कजरी के पास खाई में उतर गई। हालांकि इसमें सवार यात्रियों को मामूली चोटे आईं।
सभी घबरा गए। बताया गया कि हाईवे पर बना गड्ढा बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई में उतरी है । धान लेकर पूरनपुर तरफ जा रहे ट्रेक्टर को बचाने में हादसा हुआ। ट्रेक्टर भी पलट गया।
ट्रेक्टर चालक और पौन दर्जन यात्री घायल हुए हैं। उन्हें पूरनपुर ले जाया गया। यह लाइव नजारा अकाल एकेडमी के शिक्षक रेहान रजा खान ने देखा। उन्होंने इसको लेकर पीलीभीत के जिलाधिकारी को संदेश भेजते हुए गड्ढे को भरवाने की मांग की है। देखे रेहान रजा खान का संदेश-
आदरणीय DM.sir aaj subah puranpur se Lucknow ja rhi बस का काजरी के पास दुर्घटना हो गया यात्री बचा है लेकिन हाईवे me गड्डा है दुर्घटना ka karan
rha.age koi दुर्घटना ka ho ho sambandith ko nirdesh dekr isko Karwa de aapki kirki hog। धन्यवाद महोदय।
परिवहन विभाग के विशेष सचिन ने लिया संज्ञान
पीलीभीत के पूर्व जिलाधिकारी और परिवहन विभाग में विशेष सचिव डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा कि इस मामले में समाचार दर्शन 24 की खबर पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बस का नंबर और पूरा विवरण तलब करते हुए बताया कि यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि बस अधिकृत रूप से चल रही है , टेक्स आदि दे रही है अथवा नहीं। उन्हें शिकायत मिली है कि कुछ डग्गामार वाहनों के अवैध संचालन के चलते ही रोडवेज बसों को घाटा हो रहा है। देखें बस का पूरा विवरण-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें