नहर में नहा रहे युवक की डूबने से दर्दनाक मौत, ईद की खुशियां हुईं फीकी

*न्यूरिया का युवक है,शोएव*

*पीलीभीत* कस्बा न्यूरिया के युवक की नहर में नहाने समय डूब जाने से मौत हो गई। उसके दो अन्य साथियों की सूचना पर तमाम भीड़ मौके पर पहुंच गई। काफी समय बाद नहर का पानी कम होने के बाद शव बरामद हो सका।
यह हादसा पीलीभीत के कस्वा न्यूरिया की है, जहां लॉक डाउन की बंदिश व उमस भरी गर्मी के चलते युवक शोएब (23) अपने दो अन्य मित्रों के साथ बीसलपुर ब्रांच नहर में नहाने के लिए पहुंच गया, उसे क्या पता है कि वो नहर में नहाने की मौज लेने नहीं वल्कि जिंदगी खोने जा रहा है।तीनों दोस्त में न्यूरिया से गुजरने बाली बीसलपुर ब्रांच नहर में नहाने लगे।इसी दौरान शोएब ने नहाने के दौरान नहर की गहराइयों में एक गोता दिया हालांकि वह तैरना जानता था लेकिन गोता लगाने के बाद वह पानी की सतह पर से फिर ऊपर वापस नहीं लौटा। यह देख उसके दो अन्य साथी घबरा गए और दौड़ते हुए घर को पहुंचे जहां पर उन्होंने परिजनों व अन्य लोगों को जानकारी दी।जानकारी मिलते ही परिजन व अन्य तैराक व गोताखोर घटनास्थल पर दौड़ पड़े और शोएब को नहर की गहराइयों में ढूंढने का प्रयास करने लगे परंतु उन्हें वापस खाली हाथ लौटना पड़ा। क्योंकि नहर में पानी अधिक था जिससे शोएब का कहीं पता ही नहीं चल सका।
वहीं कस्बे के लोगो ने कैनाल विभाग को घटना की सूचना देकर नहर का पानी बन्द करने की गुहार लगाई। परिजन अपने संबंधियों के साथ नहर किनारे डेरा जमाए बैठे रहे और गोताखोर लगातार नहर की गहराइयों में शोएब को ढूंढने का प्रयास करते रहे। वही नहर का पानी कम होने पर रात एक बजे के करीब गौहर के पास शोएब का मृत शरीर नहर में तैरता हुआ मिला। शोएब की मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सील कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

*ईंद की खूशियां हुई काफूर*

*पीलीभीत*। शोएब की हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम ही कोहराम है। जहां चंद घंटों बाद ईंट का त्यौहार है वहीं उसके घर में मातम पसरा हुआ है। ईद की खुशी परिवार के साथ मनाने की तैयारी चल रही थी वही आज पूरे घर में बिलखने की आवाज सुनाई दे रही है।

*परिवार में शोएब की मौत का यह दूसरा गम*

*पीलीभीत*। शोएब के घर तो पहले भी एक बार तब मातम पसरा गया था जब कुछ वर्ष पूर्व शोएब के छोटे भाई का भी मात्र 14 वर्ष की आयु में असमय निधन हो गया था उसके परिजन वो गम भुला नहीं पाए और शोएब की असमय मौत का पहाड़ टूट पड़ा।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000