अमरोहा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया सिपाहियों का कातिल बदमाश, ढाई लाख का घोषित था इनाम

अमरोहा। संभल जिले में 17 जुलाई को पेशी पर आए कैदियों की वैन पर दिनदहाड़े हमला कर दो सिपाहियों की हत्या के तीन आरोपियों में से एक बदमाश को अमरोहा पुलिस ने एसपी विपिन टाडा के नेतृत्व में बीती देर रात मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक के गनर को भी गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि सूचना मिलने पर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के ढवारसी गांव के जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गई और उन्हें ललकारा गया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर एक बदमाश कमल को मार गिराया। उन्होंने बताया कि बदमाश के दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर ढाई लाख रुपए का इनाम था। गौरतलब है कि 17 जुलाई को संभल जिले में पेशी पर लाए गए कैदियों से भरी वैन पर तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो सिपाहियों को शहीद कर दिया था और अपने एक साथी कैदी को छुड़ाने में कामयाब हो गए थे, तभी से तीनों बदमाश पुलिस के रडार पर थे और इन तीनों पर ढाई-ढाई लाख रूपय का इनाम भी रखा गया था।

रिपोर्ट- मरगूब हुसैन 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:08