
तीसरे दिन चालू हुआ घुँघचाई बिजलीघर, करंट लगने से युवक झुलसा
घुंघचाई। विद्युत सब स्टेशन पर शुक्रवार से नई मशीनें लगाने का काम शुरू हुआ था जो शनिवार को पूरा भी हो गया लेकिन नगर पूरनपुर में बिजली फाल्ट के चलते मशीनों की टेस्टिंग नहीं हो पाई। जिसके चलते सब स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांव के उपभोक्ता बिजली से महरूम रहे। रविवार को समाचार दर्शन 24 की ओर से इस बिंदु पर प्रमुखता से खबर प्रसारित की गई जिस पर विभाग की नींद टूटी और आनन-फानन में बिजली टेस्टिंग करने वाले कर्मचारी विद्युत सब स्टेशन पर पहुंच गए ।जिन्होंने फीडरो का बारीकी से निरीक्षण किया और टेस्टिंग के बाद दोपहर में बिजली आपूर्ति शुरू हुई। इससे पहले जेई मनोज कुमार और अन्य विभागीय अधिकारियों ने नई लगी मशीनों का विधिवत पूजा-अर्चना करके शुभारंभ किया। बिजली मिलने से उपभोक्ता खुश देखे गए।
करंट लगने से युवक झुलसा
घुंघचाई। विद्युत सब स्टेशन से 2 दिन तक बिजली नदारद रही तो लोग परेशान थे। रविवार को बिजली आने के बाद लोगों ने अपने उपकरण चार्ज किए। इस दौरान घुंघचाई गांव निवासी वेनीराम सक्सेना का 22 वर्षीय पुत्र कपिल घर के बिजली बोर्ड में बिजली आपूर्ति को ठीक कर रहा था। तभी नंगे तारों की जद में आ गया और करंट लग जाने से बुरी तरीके से झुलस गया। घटनाक्रम से परिजनों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घर की बिजली आपूर्ति बंद की गई है और बमुश्किल युवक को बिजली से दूर किया गया। करंट लग जाने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसको उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। अचानक हुए हादसे से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और सभी परेशान देखे गए। युवक की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें