कलीनगर तहसील में भारतीय किसान मजदूर यूनियन का धरना प्रदर्शन एक माह से लगातार जारी
कलीनगर तहसील में भारतीय किसान मजदूर यूनियन का धरना प्रदर्शन 1 माह से लगातार जारी
एसडीएम कलीनगर ने धमकी देते हुए कहा कि किसानों तुम्हारा आलू चावल उठाकर रोड पर फिकवा देंगे वरना धरना खत्म करो
आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम कलीनगर का पुतला फूंका,
मार्ग निर्माण विद्युतीकरण शौचालय एवं आवास जैसी सामान्य मांगों पर भी उदासीनता दिखा रहे हैं एसडीएम कलीनगर,
भारतीय किसान यूनियन ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें