बिजली आज की अहम समस्या, टीएफ खराब हुआ तो ठीक कराने सड़क पर उतरे लोग
पूरनपुर। आज की तारीख में अगर जनता की कोई सबसे बड़ी समस्या है तो वो बिजली की समस्या है। एक पल की कटौती भी भीषण गर्मी के चलते लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कहीं फाल्ट हुआ और बिजली गुल हुई तो लोग हेडिंल से लेकर नेताओं, अफसरों के चक्कर काटने लगते हैं। पूरनपुर में पिछले कई दिनों से बिजली बेपटरी चल रही है। ऐसे में लोग अधिकारियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं तो व्यवस्था सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री तक से शिकायत कर रहे हैं।
आज पुरानी स्टेट बैंक के पास ट्रांसफार्मर जल गया तो लोगों का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने कई जगह शिकायतों की ही फेसबुक, ट्यूटर व व्हाट्सएप पर भी तमाम मैसेज प्रसारित किए। इसके बाद लोग चौराहे पर आकर जम गए। इस समय बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे हैं और नागरिक चारों तरफ खड़े होकर इसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। बेसब्री इतनी है कि लोग अपने घरों को भी नहीं लौट रहे हैं। किसी ने खाना छोड़ दिया है तो कोई अपनी दबाई और अन्य आदतें भी छोड़ चुका है। बस हर किसी को चाहिए बिजली…बिजली…बिजली… और बिजली।
रिपोर्ट-शिवम मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें