
बिलसंडा के घटिया गांव में चार दिन में बीस मिनट बिजली, उपभोक्ताओं का हंगामा
बिलसंडा विधुत उपकेंद्र पर बमरौली फीडर पर सप्लाई बाधित होने पर बिजली उपभोक्ता भड़क उठे और उन्होंने जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने जेई से वार्ता की और जेई के शीघ्र बिजली शुरू कराने के आश्वासन के बाद वापस हुए।
विदित हो, बमरोली फीडर पर पिछले चार दिनों में महज २० मिनट लाइट की सप्लाई पहुंच सकी। बताते हैं कर्मचारी लाइन में फाल्ट ढूंढते रहे परंतु लाइन में फाल्ट था ही नहीं बल्कि उपकेंद्र की मशीन में रिले में खराबी निकली। यह बात तब बिजली विभाग के लोगों के समझ में आ सकी जब चठिया हिल्गी के उपभोक्ताओं का जमावाड़ा उपकेंद्र पर एकत्र हुआ और जमकर हंगामा किया। इस दौरान जेई कुलदीप से बात हुई तो उन्होंने शीघ्र खराबी दूर कराकर विजली शुरू कराने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर उपभोक्ता शांत होकर वापस लौट सके। विरोध प्रर्दशन करने बालों में जोगा सिंह, मंजीत सिंह, सुनील कुमार सिंह रिंकू सिंह महेश सिंह बलराम सहित पचास लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट -मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें