बाघिन के शरीर पर मिले अनेक घाव, बिसरा जाएगा आईवीआरआई बरेली, 31 नामजद, 12 अज्ञात पर एफआईआर, पीटीआर दर्ज करेगा एच 2 केस

पीलीभीत। मटेना में मारे गए टाइगर का पोस्टमार्टम पीटीआर की टीम व डॉक्टरों की टीम ने किया। यह एक बाघिन निकली उसके शरीर पर अनेकों घाव पाए गए। टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने जारी प्रेस नोट में बताया कि बाघिन की हत्या के मामले में 31 नामजद एवं 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ पूरनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है और विभाग द्वारा एच 2 केस काट कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाघिन आबादी क्षेत्र में नहीं गई थी। बाघिन टाइगर रिजर्व के बफर जोन में रह रही थी। गांव का एक व्यक्ति टाइगर रिजर्व जंगल में बाघिन के पास पहुंचा तभी बाघिन ने उस पर हमला किया। गांव के लोगों ने बाघिन की सुरक्षा में गए वन दरोगा दिनेश व वाचरों को मारपीट कर भगा दिया और बाघिन पर धारदार हथियारों से हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में मटेना व पड़ोस के गांव के 43 लोग शामिल थे। इनमें से पहचान करके 31 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है और गांव के लोग फरार हो गए हैं। उधर प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक सुनील पांडे, टाइगर रिजर्व पीलीभीत व दुधवा के निदेशक, बरेली जोन के वन संरक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने टाइगर रिजर्व में गस्त और बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। देखें पीटीआर के उपनिदेशक का प्रेस नोट-

प्रेस नोट का दूसरा पेज-

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
06:53