बाघ सुरक्षा माह के समापन पर प्रधानों को कराई जंगल की सैर
Kमहोफ रेंजर ने बाघ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को कराई जंगल की सैर
पूरनपुर : दिसंबर माह में बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव- गांव पहुंचकर ग्रामीणों को वन्य जीव व मानव संघर्ष रोकने को लेकर महीने भर बचाव के तरीके बताए थे। महोफ रेंजर ने इसी को लेकर क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों को जंगल की सैर कराकर वन्यजीवों से बचाव के तरीके बताएं।
दिसंबर माह में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के विभिन्न गांव में वन्य कर्मचारियों ने पहुंचकर बाघ से ग्रामीणों को बचाव के तरीके बताए थे। कर्मचारियों ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर जंगल के आसपास जंगली जानवर देखे जाने पर वन कर्मियों को सूचना देने की बात कही थी। पिछले वर्ष हुए मानव वन्यजीव के बीच ताबड़तोड़ हमले को लेकर वन विभाग अलर्ट हो गया था। सोमवार को महोफ रेंजर गिरिराज सिंह ने बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों को जंगल की सैर कराई। उन्होंने जंगल में वन्य जीवों के बारे में भी प्रधानों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जंगल के आसपास खेतों में जंगली जानवर देखने पर उसे छेड़े ना बल्कि इसकी सूचना तत्काल पड़ोस की ही वन चौकी पर दें। ग्राम प्रधानों ने चुका स्पॉट सहित कई जगह पहुंचकर वन्यजीवों के बारे में जानकारी जुटाई। इस मौके पर कई वन कर्मचारी भी मौजूद रहे।
————-
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें