♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

26 मार्च से शुरू हो रहा माता पूर्णागिरि देवी मेला, 82 दिन गूंजेंगे जयकारे, 20 नई बसें चलेंगी

पीलीभीत की राहों पर जय माता दी के जयकारे शीघ्र ही गूंजेंगे क्योंकि माता अपने भक्तों को अपने दर्शन हेतु बुलाने वाली हैं। इसको लेकर तैयारियां पूर्ण की जा रहीं हैं।

उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि देवी मेला 26 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। यह मेला 15 जून तक यानी कुल 82 दिनों तक चलेगा। उत्तराखंड के टनकपुर में होने वाले इस मेले को लेकर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में भी व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। मेलार्थियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा

टनकपुर-बरेली के बीच 26 मार्च से 20 नई बसों का संचालन पीलीभीत होकर शुरू किया जाएगा और पहले से पीलीभीत टनकपुर के बीच चल रहीं 5 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। यह जानकारी एआरएम पवन श्रीवास्तव ने दी। उधर जिले में कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों के ठहरने, भोजन और जलपान की निशुल्क व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रहीं हैं।

उधर इस मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए एसडीएम टनकपुर को मेला मजिस्ट्रेट तथा अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चम्पावत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस मेले में माता पूर्णागिरि के दर्शन हेतु देश भर से लाखों तीर्थ यात्री ट्रेन, बस और निजी वाहनों से पहुंचते हैं। हजारों की संख्या में पदयात्री और साइकिल सवार भी माता के दर्शन के लिए पीलीभीत होकर टनकपुर की यात्रा पूरी करते हैं। रेलवे द्वारा मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन भी यात्रियों की सुविधा हेतु किया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000