खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, घायल चालक ट्रक में फंसा

पूरनपुर पीलीभीत नेशनल हाईवे 730 के गजरौला थाना क्षेत्र मे एक और हादसा हो गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन लोगो की हुई मौत।
मरने वाले सभी पीलीभीत नौगमा पकड़िया के बताए जा रहे हैं।घायल ट्रक चालक को निकालने के प्रयास जारी।

गजरौला थाना क्षेत्र पीलीभीत नेशनल हाईवे पर उषा पब्लिक स्कूल के सामने खड़े ट्रक में पीलीभीत की तरफ से आ रहा था ट्रक,पीछे से घुसा ट्रक, खडा ट्रक पलट गया। चालक खड़ा ट्रक का फरार हो गया। चालक नवी शेर पुत्र बाबू शाह आयु 28 (घायल) निवासी

नोगमा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी गजरौला पुलिस गैस कटर वा जेसीबी से ट्रक मे से काटकर निकाला गया। 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल भेज दिया गया। सिकंदर अली आयु 27पुत्र मुनव्वर शाह, वलीशेर आयु 29 पुत्र वावू शाह, निवासी नौगमा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी, जानू आयु 25 सिकंदर का साला है। निवासी जसौली दिवाली थाना बीसलपुर मौके पर तीनो की मौत हो गई है गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप ट्रक पर चढ़कर मृतक को निकालते रहे मौके पर एसडीएम सदर बंदना त्रिवेणी पहुंची।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
00:02