माधोटांडा में धान खरीद केंद्र खोलने की उठी मांग
माधौटांडा। विशाल कृषि क्षेत्र है और यहाँ के कृषक जी जान से मेहनत करके बेहतर फसलें पैदा कर रहे हैं और विगत वर्षों मे गांव मे क्रय केंद्र लगते थे उन्ही पर अपनी फसल तुलवाते थे। मगर इसबार ऐसा क्या हुआ कि माधौटांडा मे एक भी क्रय केंद्र नही लगा है। जिससे कृषक परेशान हैं। पूर्व प्रधान धनीराम कश्यप ने अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि गांव मे सरकारी क्रय केंद्र लगवाकर कृषकों की परेशानी दूर करवाने की कृपा करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें