
हरियाली के कातिलों ने किया हरे पेड़ों का सफाया,
हरे पेड़ों पर ले लिया सूखे पेड़ों का परमिट
माधोटांडा। जहां सरकार दिन-रात हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण कर रही है वहीं हरे पेड़ों को सूखे पेड़ों में दर्शा कर हरियाली के दुश्मन हरे पेड़ों का सफाया कर रहे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण माधोटांडा थाना क्षेत्र के धुरिया पलिया के एक किसान के फार्म पर लगे 17
शीशम के पेड़ों में से दो हरे पेड़ों का ठेकेदारों के द्वारा काट दिए जाने से मिलता है। हरे पेड़ों का जब सफाया हो रहा था तब ग्रामीणों ने पुलिस और सामाजिक वानिकी को इसकी सूचना दे दी जिस पर दोनों विभाग के कर्मचारी पहुंचे। तब ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें