
शारदा से जल भरकर छोटी काशी गोला जाकर करेंगे जलाभिषेक
पूरनपुर। शारदा नदी के महराजनगर काँपटाण्डा घाट से जल भरकर श्रद्धालु कल सोमवार को छोटी काशी गोला जाकर जलाभिषेक करेंगे। रविवार को चतीपुर से जिला पंचायत सदस्य मिथलेश देवी, उनके पति सोनपाल गौतम ने तिलक लगाकर सभी को रवाना किया। हरिओम, प्रमोद, राजबीर, हिमांशु, गंगेश, सूरज आदि रहे। शिवजी के जयकारों से इलाका गूंज गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें