अधूरी रह गई परिवार के साथ नया साल मनाने की हसरत, दुर्घटना में गई जान

शारजाह यूएई में 30 साल बिताने के बाद घर वापस जाकर नया साल अपने परिवार के साथ बिताने का एक भारतीय का सपना पल में चकनाचूर हो गया। रविवार को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से घर वापस जाते समय एक कार दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी।
दक्षिण भारतीय राज्य केरल के राजन पिल्लई की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई जब वह रविवार को त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घर लौट रहे थे। पिल्लई शारजाह पुलिस विभाग में काम करते थे।
उनका शारजाह से त्रिवेन्द्रम एयरपोर्ट पर उतरने के कुछ ही घंटों बाद केरल के कोल्लम जिले में अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर दुखद अंत हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब वह जिस कार से जा रहे थे, वह एक टूरिस्ट बस से टकरा गई। पिल्लई का इकलौता बेटा, अमाल, जो अपने पिता की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर था, उसे चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजन पिल्लई की मृत्यु का समाचार मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।

दुबई से नासिर खान की रिपोर्ट

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000