पीलीभीत खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर देर शाम मोहनापुर के पास ट्राली और मोटर साइकिल में टक्कर हो जाने से एक ग्रंथी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों को पहचान कराकर उनके परिजनों को सूचना दी गई। कोतवाल रामसेवक ने बताया कि बाइक खड़ी ट्राली में पीछे से घुस जाने से हादसा हुआ। मृतक कुर्रैया गुरुद्वारा के ग्रंथी मेजर सिंह उनकी पत्नी व भाँजी बताये गए हैं। मौके पर काफी भीड़ लगी रही।