♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत सहित पूरे प्रदेश में बंद होगी बायो डीजल की अवैध बिक्री, डीएसओ ने जांच हेतु टीमें बनाईं, जारी किया आदेश, पम्प स्वामियों से मांगी जानकारी

पीलीभीत। जनपद में बायो डीजल के नाम पर की जा रही नकली व अधोमानक डीजल की बिक्री पूरी तरह बंद होगी। शासन द्वारा बायो डीजल की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर सख्त होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार

ने बायो डीजल के पेट्रोल पंपों व अन्य बिक्री केंद्रों को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने आज प्रेस नोट जारी

करके बायो डीजल के नाम पर अधोमानक व निकली डीजल से होने वाले नुकसान से उपभोक्ताओं को भी आगाह किया है तथा सिर्फ अधिकृति कम्पनियों के पेट्रोल पंपों से ही डीजल पेट्रोल खासकर डीजल खरीदने की सलाह दी है। श्री कुमार ने बताया कि बायो डीजल की बिक्री गैर कानूनी है और इससे उपभोक्ताओं के साथ राजस्व व पर्यावरण को नुकसान होता है। डीएसओ ने बताया कि जिले के सभी अनाधिकृत बायो डीजल के पेट्रोल पम्प, ब्राउजर व बिक्री केंद्र बंद कराए जाएंगे। इसके लिए सभी कंपनियों के बिक्री अधिकारियों और सभी उप जिलाधिकारियों को लिखित पत्र भेजा गया है।

उन्होंने एआरओ व पूर्ति निरीक्षकों को बायो डीजल की बिक्री तत्काल रोकने, जप्ती व कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप स्वामियों को पीलीभीत पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के माध्यम से पत्र भेजकर कहीं भी बायोडीजल बिक्री की सूचना दफ्तर में देने और एक बार में किसी को भी 1000 लीटर से अधिक डीजल देने पर उसका नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करने और इस जानकारी को अपने कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है।

यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने इस मामले की शिकायत

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं रसद से की थी जिस पर उन्होंने सभी जिला के उच्च अधिकारियों को बायो डीजल की बिक्री तत्काल रोकने व कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद जिला स्तर पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जानिए क्या है बायो डीजल, और इसकी बिक्री पर क्यों लगाई गई है पाबंदी

यूं तो बायोडीजल एक पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक ईंधन है परंतु इसकी उपलब्धता कहीं भी नहीं है। बायोडीजल के विपणन के लिए उत्तर प्रदेश में न तो कंपनियां रजिस्टर्ड हुईं हैं और ना ही कोई विपणन पॉलिसी ही तैयार की गई है। ऐसे में कुछ धंधेबाज नकली डीजल व केमिकल जो 20 से 40 रुपया प्रति लीटर सस्ता मिलता है, विभिन्न स्रोतों से खरीद कर इसे बायोडीजल बता कर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इससे मौजूदा पेट्रोल पंपों को भारी नुकसान हो रहा है। सरकार को राजस्व हानि के अलावा यह ईंधन उपभोक्ताओं के वाहनों के इंजन को खराब करके मरम्मत लागत बढ़ाता है और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन की शिकायत पर शासन ने इस मामले में संज्ञान लिया है और बायोडीजल की बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा रहा है।

सतीश मिश्र, सम्पादक, समाचार दर्शन 24

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
16:33