
दूषित रोगों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के बताए उपाय
पूरनपुर। पब्लिक इण्टर कालेज पूरनपुर में जीव विज्ञान प्रवक्ता साजिद खाँ के मार्गदर्शन में जलजनित रोगों पर संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में दूषित जल से होने वाले रोगों और उनसे बचाव के तरीके बताए गये।
संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जीव विज्ञान प्रवक्ता साजिद खाँ ने कहा कि
जल का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है, स्वच्छ जल हमें जीवन देता है, वहीं गन्दा जल या प्रदूषित जल पीने से हम अनेक रोगों से घिर जाते हैं। प्रदूषित या गन्दे जल में उपस्थित जीवाणुओं, विषाणुओं, परजीवी के अण्डों आदि के कारण टाईफाइड, पीलिया, हैजा, दस्त, पेचिश, अतिसार, हिपेटाईटिस, जापानी बुखार आदि रोग उत्पन्न हो जाते हैं। गन्दा पानी पीने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। दूषित जल के कारण पूरे विश्व में करीब 10 से 20 लाख मौतें दस्त या पेचिश के कारण होती हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे होते हैं।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने बच्चों को जल जनित रोगों से बचाव के तरीके बताए। इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में लखविन्दर कौर ने प्रथम, शाजिया खान ने द्वितीय व हमजा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिताओं में मो0 आसिम रजा ने प्रथम, मो0 इमरान ने द्वितीय एवं मो0 फहीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश गौतम, डा0 यू0एस0मीत, विमल गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, डा0 सुरेन्द्र गंगवार, सुशील कुमार मौर्य, श्याम नरायन, रामबाबू शर्मा, रजनीश यादव, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें