
अकाल एकेडमी कजरी में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बालिकाओं को किया जागरूक
पूरनपुर। दिनों दिन महिलाओं और बालिकाओं के साथ यौन अपराध की बढ़ती घटनाओं से चिंतित होकर शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर कमल सिंह एवं थानाध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी उदयवीर सिंह मय स्टाफ के आज कजरी निरंजनपुर स्थित अकाल अकेडमी में पहुंचे और बैठक के रूप में बालिकाओं को उनके साथ घटने वाले अपराधों के
बारे में सचेत किया । थानाध्यक्ष ने बालिकाओं को विमेन पॉवर लाइन 1090 एवं 100 डायल के प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बालिकाओं एवं स्कूल स्टाफ को बताया कि किस प्रकार बालिकाएं एवं महिलायें सजग होकर अपने साथ होने वाली अनहोनी की घटनाओं से खुद को और दूसरों को बचा सकती हैं । उन्होंने जानकारी दी कि 1090 पर की गयी शिकायत की मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर पर की जाती है तथा शिकायत सुनने वाली अधिकारी भी महिला ही होती है। उन्होंने यह भी बताया कि 1090 पर शिकायत करने वाली लड़की अथवा महिला की पहचान भी गुप्त रखी जाती है इस मौके पर बालिकाओं ने अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिये पुलिस से कई प्रश्न भी पूछे जिसका समाधान किया गय। एंटी रोमियो स्क्वाड की प्रभारी पूनम ने बालिकाओं को एंटी रोमियो के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर थाने से आये दरोगा सुरेंद्र सिंह एवं अन्य सिपाहियों के साथ साथ स्कूल की प्रधानाचार्या सिमरन कौर थिन्द, हेड कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिंह, कनक त्रिपाठी, अवतार सिंह, शमनदीप कौर,अंशुल भरद्वाज, फिलिप ज़ेवियर मुख़्तार सिंह, कंचन मिश्र आदि मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें