
रामपुर जाने पर लगा सरकारी प्रतिबंध, विधायक सहित कईं सपा नेता गिरफ्तार
सपा नेताओं को रामपुर आने से रोकने के लिए सील की गई रामपुर की सभी सीमायें
रामपुर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के अनुसार वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खाँ के साथ हो रहे कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ आज सुबह 10 बजे बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के सभी समाजवादी पार्टी नेता, कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीओ को रामपुर पहुचने का आदेश दिया है। जिसके चलते पुलिस ने सपा नेताओं को रामपुर आने से रोकने के लिए रामपुर की सारी सीमायें सील कर दी है । जिलो में भी गिरफ्तारियां की जा रहीं हैं।
बदायूं। -रामपुर जा रहे सपा नेता गिरफ्तार कर लिए गए।
विधायक सहसवान ओमकार सिंह यादव,पूर्व विधायक आशीष यादव,पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव और जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान गिरफ्तार रामपुर जाते हुए बिसौली कोतवाली इलाके के आसफपुर से गिरफ्तार हुए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें