अब ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा लेकर न चलने पर आजम खान को मिला नोटिस
रामपुर। मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी मामले में फंसे रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. दरअसल यह नोटिस सुरक्षाकर्मी साथ लेकर न चलने की वजह से उनके घर पर चस्पा किया गया है.
बता दें आजम खान को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. एसपी डॉ अजय पाल शर्मा की तरफ से नोटिस जारी कर पूछा गया है कि वे अपने साथ सुरक्षाकर्मी लेकर क्यों नहीं चल रहे हैं. नोटिस में पुलिस की तरफ से यह सलाह दी गई है कि ‘आप राजकीय सुरक्षा जो प्रदान की गई है उसे लेकर नहीं चल रहे हैं. राजकीय सुरक्षा को साथ लेकर भ्रमण करने का कष्ट करें.।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें