
प्रधानमंत्री के “मन की बात” में होगी ब्रज की होली की बात
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली होगी और दाऊजी का प्रसिद्ध हुरंगा पर होली खेलने बाले दो पण्डा समाज केलोगो से सीधी करेंगे।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को मन की बात में मथुरा समूचे ब्रजमण्डल की होली और दाऊजी के सुप्रसिद्ध हुरंगा को लेकर बात करेंगे। यहाँ बलदेव स्थित दाऊजी महाराज के मंदिर में तैयारियां शुरू हो रही हैं, यहाँ बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी करीब 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली होगी और दाऊजी का प्रसिद्ध हुरंगा होता है इस पर होली खेलने बाले पण्डा समाज के दो सीधी करेंगे।
साभार-मुहम्मद उमर कुरैशी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें