
कार की टक्कर से घायल हुए युवक की उपचार को बरेली ले जाते समय मौत, मचा कोहराम
घुंघचाई। अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया । अचानक हुए हादसे से घर में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को चौकी के गांव सिमरिया निवासी
कमलेश उम्र 40 पुत्र गोवर्धन लाल दुकान का सामान लेकर बाइक से घर वापस आ रहा था। तभी बंडा की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। घायल को उपचार के लिए सीएससी भेजा गया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे बरेली रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उपचार मिलने से पहले उसकी मौत हो गई । घटनाक्रम की
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया । गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया । अचानक हुए हादसे से मृतक की पत्नी रविंद्रई पुत्र अर्जुन और कर्ण का रो रो कर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल पर बाइक को टक्कर मारने वाली कार की नंबर प्लेट के आधार पर उसकी सुरागकशी की जा रही है।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें