♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

2019 के पहले दिन बाघ ने भैंस का शिकार करके कायम की दहशत

पीलीभीत: मंगलवार तड़के गांव के किनारे चर रही भैंस पर बाघ ने हमला बोल दिया। इससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह खेतों की तरफ पहुंचे ग्रामीणों ने जब भैंस को मृत अवस्था में देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना वन अधिकारियों को दी गई है। 2 साल पहले बाघ गांव के ही एक युवक को निवाला बना चुका है। गांव के आसपास पिछले कई दिनों से बाघिन अपने शावकों के साथ देखी भी जा रही है।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के डगा निवासी एजाज की भैंस तड़के खुलकर गांव के समीप खेतों की तरफ चली गई। इसी बीच गांव के आसपास मंडरा रहे बाघ ने भैंस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह घर पर भैंस ना देख परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो भैंस गांव के ही समीप कुछ दूरी पर खेत में मृत अवस्था में मिली। खेत में बाघ के पदचिन्ह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना वन कर्मचारियों को दी गई। 2 वर्ष पूर्व इसी गांव के ही अहमद को बाघ अपना शिकार बना चुका है। पिछले कई दिनों से गांव के समीप बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार मामले की सूचना स्थानीय वन कर्मचारियों को दी लेकिन लापरवाही के चलते इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव के आसपास घूम रहे बाघ को नहीं पकड़ा गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने देर सबेर अपने खेतों की रखवाली करना भी छोड़ दिया है।

रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000