खंडेलवाल समाज का तीज महोत्सव : शिखा खंडेलवाल चुनी सावन क्वीन
पूरनपुर। तीज के अवसर पर खंडेलवाल तीज महोत्सव पूरनपुर के राम होटल में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन डॉ रंजना सिंह एवं अंजू मिश्रा (जज के रूप में आमंत्रित) द्वारा किया गया। इसके पश्चात रश्मि खंडेलवाल
द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जिसमें बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन जिसमें अनेकों प्रस्तुतियां की गई उनमें से भगवान शंकर की झांकी बहुत सराही गई। फैंसी ड्रेस के माध्यम से बच्चों ने पेड़ लगाओ धरती बचाओ का संदेश दिया। महिलाओं के डांस कंपटीशन में रश्मि खंडेलवाल प्रथम रहे। पियर डांस का भी
सभी ने खूब आनंद उठाया। बच्चों के मनोरंजन हेतु एक जादूगर अरेंज करके उसके द्वारा अनेकों जादू दिखाए गए जिसका बच्चों ने बहुत लुफ्त उठाया। सावन क्वीन शिखा खंडेलवाल चुनी गई।
यहां पर मुख्य रूप से सरोज खंडेलवाल, रेखा, कृष्णा खंडेलवाल, शिल्पी, शमा, विनीता, अलका, साक्षी, लवली, मंजू, सिल्की, संगीता, कुसुम, मधु खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मधु खंडेलवाल एवं रंजना खंडेलवाल ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें