समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले प्रधानसंघ पदाधिकारी, मिला आश्वाशन
शौचालय सहित कई मसलों पर की बात, दिया आश्वासन
पीलीभीत। ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर प्रधानसंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी पुलकित खरे को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बताईं। जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में दो यूनिट या 4 यूनिट के अतिरिक्त भूमि ग्राम पंचायतों में उपलब्ध है वहां पर बन रहे या निर्माण पूर्ण हो चुके सामुदायिक सौचालय के समीप शेष यूनिट पूर्ण कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण कराया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय पूर्ण कराने का पर्याप्त धन नहीं है वह जितना भी धन है उससे प्राथिमकता से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाए, और शौचालय निर्माण के बाद पूर्व में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान किया जाना सम्भव है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए मिट्टी कार्य के लिए आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराएं जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा अनुमति प्रदान करने की बात कही और कहा की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए मिट्टी निकासी में कोई भी बाधा नहीं होगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से आशुतोष दीक्षित राजू जिलाध्यक्ष प्रधानसंघ पीलीभीत, प्रदेश सचिव प्रधानसंघ वीरेंद्र सिंह ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष मिलाप सिंह व छेदा लाल गंगवार आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें