कैसे हो जल संरक्षण : एसएसबी और पीटीआर अफसरों ने लोगों को बताया
माधोटांडा। जल ही जीवन है जल के बगैर जीवन का कोई महत्व नहीं, इसलिए हम सबक। जल का संरक्षण करना चाहिए जल के संरक्षण को लेकर 49 वाहिनी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन कर्मी व प्रधान ने संयुक्त रूप से मिलकर लोगों एवं स्कूली बच्चों को जल संरक्षण करने के टिप्स दिए।
सोमवार को नौजल्हा नकटाह के प्राथमिक विद्यालय में जल संरक्षण अभियान को लेकर एक कार्यशाला की गई। इस कार्यशाला में एसएसबी और पीटीआर के अफसरों ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जीवन में जल का कितना महत्व है बताया। कहा कि जल के बगैर प्राणी मात्र का जीवन अपूर्ण है। धरा पर जो भी जल है हमें उसका संचय करना चाहिए। जल का किसी भी तरह से अपव्यय नहीं करना चाहिए। इस मौके पर एसएसपी के अधिकारी और जवान व पीटीआर के वन कर्मी सहित प्रधान एवं अन्य ग्रामीण व नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें