
……और तलाशी के बाद बोरे से मुर्गे मुर्गियों के निकले अस्थि पंजर
बिलसंडा।–और फिर पुलिस को भी छकाकर रख दिया। मुर्गे मुर्गियों के अस्थि पंजरों से बंद बोरे ने-? जी हां शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव भदेगकंजा के समीप लुधपुरा की ओर एक बोरी खून से सनी हुई पड़ी थी और उसके अंदर कुछ भरा हुआ था, तो वहां के लोगों को शक हुआ कि इसमें किसी की हत्या कर शव बंद करके बोरे में तो किसी ने नहीं फेंक दिया है। इसी को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने सूचना को काफी गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस फोर्स रवाना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खुलवाया तो महज उसमें मुर्गा, मुर्गियों के पंख अस्थि पंजर आदि निकले। इस रहस्य के सामने आने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।कुल मिलाकर इस मामले में पुलिस की संजीदगी काविले तारीफ थी।
*किसने की हरकत
*बिलसंडा*।आखिर किसने और क्यों की यह हरकत–? यह सवाल भी गूंज रहा है, कि बोरे में भर कर बंद करके मुर्गे मुर्गियों के पंख आदि क्यों डाले और आखिर कौन है, यह हरकत करने बाला सख्श-?
*कहीं चिकन शाप —?*
*बिलसंडा*। कहीं चिकन शाप वालों ने तो नहीं डाल दिए यह पंख। माना जा रहा है,कि कोई चिकन शाप वाला यह कर सकता हैं जिसने पुलिस का कीमती समय खराब कर दिया और गांव वालों को भी संशय का सामना करना पड़ा। इसलिए पुलिस ऐसी हरकत करने वाले का पता कर रही है।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें