
सपहा के पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण के बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
पूरनपुर। सपहा स्थित पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गय।
प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान रामनाथ मिश्रा ने प्रधानाचार्य महेश चंद्र मिश्रा, विपिन मिश्रा के साथ ध्वजारोहण किया। राकेश मिश्रा मिश्रा , रामसुरेन्द्र मिश्रा सहित कई अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इसके बाद
बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गांव के बच्चों के अंग्रेजी में स्वतंत्र दिवस
पर दिए गए भाषण को भी सराहा गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी विचार रखे और बच्चों को आजादी का महत्व समझाया। संचालन सचिन तिवारी ने किया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें