सुषमा के शोक में टला सीएम योगी का चित्रकूट दौरा, कल नहीं होगा लखीमपुर रेल ट्रैक का शुभारंभ
चित्रकूट : सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज्य के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन हेतु दिल्ली रवाना हो गए हैं। सीएम योगी का चित्रकूट दौरा हुआ रद्द।तुलसीपीठ के पटाभिषेक कार्यक्रम में सीएम योगी का आगमन भी कन्फर्म नही। जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस , कार्यकर्ताओ में मायूसी।
लखीमपुर में 8 अगस्त को सीतापुर से लखीमपुर तक शुरू होने जा रही रेल का उद्घाटन हुआ रद्द…. लखनऊ डीआरएम के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन होने के कारण कल दिनांक 08-08-2019 को होने वाला अमान-परिवर्तन रेल प्रारम्भ का कार्यक्रम अग्रिम तिथि तक निरस्त किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें