योग से होती है दिव्य जीवन की प्राप्ति, बिलसंडा के गाँव में चल रहे प्रशिक्षण का हुआ समापन

बिलसंडा। क्षेत्र के गांव घुघचईंया में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए योगाचार्य वीरेश आर्य ने ग्रामवासियों को 5 दिन तक योगाभ्यास करवाया। रोगानुसार आसन एवं प्राणायाम मौका अभ्यास भी कराया और बताया कि योग एक जीवन दर्शन है। योग आत्मानुशासन है। योग एक जीवन पद्धति है। योग व्याधि मुक्त व समाधियुक्त जीवन की संकल्पना है। योग आत्मोपचार एवं आत्म दर्शन की श्रेष्ठ आध्यात्मिक विद्या है, और शुगर, मोटापा, थायराइड, बवासीर जैसे भयंकर रोगों को दूर करने के लिए आसन भी कराये और आरोग्य सभा के माध्यम से घरेलू औषधियों की भी जानकारी दी। परम पूज्य श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर एवं जड़ी-बूटी दिवस पर अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण भी कराया गया और जन जागरूकता रैली निकालकर समस्त ग्राम वासियों को जागरूक किया कि करो योग रहो निरोग, गांव गांव जाएंगे सबको योग सिखाएंगे, योग करो सब योग करो रोज करो, सब रोज करो, आदि नारों के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। आज दिनांक 07/08/02019 दिन वुद्धवार को हवन के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के आयोजक प्रधान बबलू गंगवार ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे शंकर लाल, रघुवीर शरण रामबहादुर जी राजेश कुमार जी छेदा लाल जी नरेश गंगवार, रामचंद्र लाल, रामचंद्र लाल, नरेश कुमार, मोहनलाल एवं योग शिक्षक हरीश कुमार गंगवार, तारावती, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image