♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मसखरी नहीं अब मशविरा पेश करेंगे अभिनेता राजपाल यादव, जानिये गोमती को विकसित करने पर क्या बोले

 

कुल 7 मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान चलाएगे हास्य अभिनेता राजपाल यादव

सतीश मिश्र

पूरनपुर/पीलीभीत। हास्य अभिनेता राजपाल यादव अपने मसखरेपन के लिए देश दुनिया में जाने जाते हैं परंतु अब वे अपना यह स्वरूप बदलना चाहते हैं। अब वे मशविरा देने वाले राजपाल के रूप में अपनी पहचान बनाने को आतुर हैं। इसके लिए उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए फिलहाल सात मुद्दों पर जोर देने का एजेंडा तय किया है। जिस पर वे मुखर होकर अपनी बात रखेंगे। उनका यह बदला स्वरूप निश्चित ही उन्हें एक नई पहचान दिलवाएगा।
पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के बंडा ब्लाक के गांव कुंडरा के रहने वाले फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने अपनी पहचान देश दुनिया में कायम की है। 200 से अधिक फिल्मों में काम करके हास्य कलाकार के रूप में पहचान मिलने के कारण लोग उनकी बातों को हंसी में उड़ाते हैं और सीरियस नहीं लेते परंतु अब वे अपनी इस पहचान को बदलने जा रहे हैं। अब वे ऐसे मशविरा पेश करने जा रहे हैं जिनका कायल लोगों को होना पड़ेगा। अपने इन मसविरों के बारे में उन्होंने खुलकर बातचीत की। आज के अंक में हम उनके द्वारा गोमती नदी को विकसित करने पर उनका मत प्रस्तुत कर रहे हैं-

मुद्दा-1

गोमती के दोनों किनारे पर बने गोमती एक्सप्रेस वे, स्थापित हों गोशालाएं

https://youtube.com/shorts/Lnq229PcPSc?feature=share

राजपाल यादव का पहला मुद्दा है गोमती नदी को पूर्ण रूप से विकसित करना। गोमती के दोनों किनारों पर पीलीभीत के माधोटांडा से प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आगे तक गंगा व यमुना एक्सप्रेस वे की तर्ज पर गोमती एक्सप्रेस वे बनाना चाहते हैं। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से तराई भी विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से लोगों को पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर व हरदोई से लखनऊ पहुंचने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाएगी। इसके अलावा नदी के दोनों किनारों पर कब्जे करने की होड़ समाप्त होगी और कई उन समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा जिनके लिए प्रति वर्ष लाखों रुपया बर्बाद किया जाता है। गोमती नदी की अविरल धारा के लिए वे शारदा नदी पर बांध बनाकर नहर के जरिए पानी गोमती में डालने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि इससे जहां गोमती नदी उदगम से ही बहने लगेगी वहीं शारदा की बाढ़ को भी काबू में किया जा सकेगा और बांध के जरिए बिजली उत्पादन भी संभव होगा। इससे जनपद के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। राजपाल यादव
गोमती तट पर प्रत्येक 10 किलोमीटर पर गौशालाएं स्थापित करना चाहते हैं। गोमती तट पर ही सब्जियां उगाने और दूध दही के व्यापक स्तर पर उत्पादन की उन की रूपरेखा बनी हुई है। गोमती की सफाई और अविरल धारा बहाना भी उनके इस एजेंडे में शामिल है। गोमती यात्रा निकालने का उनका कार्यक्रम भी बन गया था परंतु लॉकडाउन में इसे स्थगित करना पड़ा। राजपाल यादव का कहना है कि पीलीभीत, शाहजहांपुर व अन्य जिलों के लोग आवारा पशुओं से भी परेशान हैं। गौशालाएं स्थापित करके गोमती तट पर इन आवारा पशुओं को रखने से जहां किसानों का उत्पादन बढ़ेगा वहीं गोबर से खाद बनाकर उसकी बिक्री की जा सकती है। गायों के दूध दही को बेचकर लाभ कमाया जा सकता है और इसमें हजारों लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। स्थानीय युवा रोजगार के लिए बाहरी शहरों में भटक रहे हैं उन्हें स्थानीय स्तर पर ही काम मिलेगा तो उनकी जिंदगी और आसान हो जाएगी। राजपाल यादव का कहना है कि वे स्थानीय गोमती भक्तों के साथ बैठकर अन्य क्या हो सकता है इस पर चर्चा करेंगे और एक प्रस्ताव तैयार करके प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ताकि भविष्य में इस पर एक अच्छा कार्य किया जा सके। उनका कहना है कि पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे से उनकी वार्ता हुई है। गोमती नदी का उद्गम स्थल पीलीभीत में होना गौरव की बात है। हम सब मिलकर गोमती नदी को संरक्षित करेंगे, साफ सुथरा रखेंगे और गोमती तट पर ही रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।

राजपाल बोले-गोमती में ही लगाई पहली डुबकी

अभिनेता राजपाल यादव बताते हैं कि उन्होंने बचपन में अपने घर से निकटस्थ गोमती नदी के सुनासीर घाट पर जीवन की पहली डुबकी लगाई थी और यहां का मेला देखा था। गत वर्ष उदगम आकर श्री यादव ने माता गोमती के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की थी और गोमती जल हाथ में लेकर गोमती के लिए काम करने का संकल्प लिया था। अगले पीलीभीत दौरे में वे गोमती के घाटमपुर स्थित त्रिवेणीघाट व इकोत्तरनाथ घाट जाने की तैयारी में हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image