
गोमती उद्गम स्थल से जल भरकर कांवड़ियों ने किया बाबा गौरी शंकर का किया जलाभिषेक
*गजरौला*।थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ से सैकड़ों कांवरियों का जत्था मोटरसाइकिल से पतित पावनी मां गोमती उद्गम स्थल माधौटांडा पहुंचा। उद्गम पर कांवड़ियों ने स्नान पूजा-पाठ आरती कर जल भरा। उद्गम स्थल हर हर महादेव गोमती मैया के जयकारो से गूंज उठा। मौके पर पहुंचे कलीनगर एसडीम से कांवरियों से गोमती स्थल के सौंदर्य और साफ सफाई की प्रशंसा की शाम को कांवरियों का जत्था गोमती उद्गम स्थल से बाबा गौरी शंकर पीलीभीत पहुंचा वहां पर सभी भक्तों ने विधि विधान से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गजरौला और माधोटांडा थाने की पुलिस अलर्ट रही। गजरौला थाना क्षेत्र रिछौला चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र पुलिस वल के साथ जत्थे के मौजूद रहे। फोर्स की कमी देखते हुए। डायल 100 को बुलाई गई। जिससे सुरक्षा चाक चौबन्द रहे।कावड़ियों के जत्थे में महन्त जयशंकर लल्लन कपूरी महन्त आकाश सक्सेना, केश कुमार वर्मा ,राकेश बाबू, राम सिंह यादव, हरिशंकर यादव, मनोज प्रजापति, मुरारी लाल प्रजापति, कृष्ण पाल, महेंद्र पाल, राजकुमार, रवि वर्मा, मनु, कपिल, अभिषेक, अजयवीर, अजय कुमार, नरेश पाल, नरेश लाल ,शिव कुमार, वीरेंद्र कुमार, सौरभ मौर्य, समेत सैकड़ों भक्त शामिल रहे।