इस रक्षाबंधन भी रोडवेज बहनों को देगा फ्री यात्रा का तोहफा, विशेष सचिव परिवहन डॉ अखिलेश मिश्रा ने जारी किया आदेश
लखनऊ। प्रदेशभर की बहनों के लिए खास खबर है। रक्षाबंधन पर्व पर उन्हें गत वर्षो की भांति इस बार भी रोडवेज बस में फ्री यात्रा का तोहफा राज्य परिवहन निगम द्वारा दिया जाएगा। परिवहन विभाग के विशेष सचिव एवं पीलीभीत के पूर्व जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस संबंध में परिवहन निगम के एमडी को पत्र लिखकर 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बस में बहनों को फ्री यात्रा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश में कहा है कि 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को फ्री यात्रा कराने की घोषणा की थी। इसी क्रम में वर्ष 2018 में भी फ्री यात्रा कराई गई। इस वर्ष भी 15 अगस्त को 24 घंटे के लिए बहनों के लिए रोडवेज बसों पर यात्रा फ्री होगी। इसका लाभ बहनों को मिलेगा। देखिये डॉ मिश्रा द्वारा जारी आदेश-
जहां बसों का संचालन नहीं वहां डग्गामार काटेंगे जेब
उधर एक समस्या यह भी है कि जिन रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन ही नहीं होता वहां बहनों को इस सुविधा का लाभ कैसे मिल सकता है। प्रदेश में आज भी हजारों की संख्या में ऐसे रुट हैं जिन पर बसों का संचालन नहीं होता और डग्गामार वाहनों के सहारे ही लोगों को सफर करना पड़ रहा है। ऐसे रूटों पर बहनों को भटकना पड़ेगा। इस संबंध में भी शासन को सख्त निर्णय लेने की जरूरत है और प्रत्येक रूट पर रोडवेज बसों को चलाए जाने की मांग प्रदेश की जनता कर रही है जिसे रोडवेज पूरा नहीं कर पा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें