
फत्तेपुर खुर्द में ग्राम समाज की जमीन पर किया गया पौधरोपण
पूरनपुर। आज दिनांक 09/08/019 को शासन की मंशा अनुरूप बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाते हुए ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द के राजस्व ग्राम फत्तेपुर खुर्द के खलिहान, देवस्थान, खाली पड़ी ग्राम समाज भूमि आदि पर एवं राजस्व ग्राम सिंहपुर के गौशाला में लगभग कुंभ स्तर पर
ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में लगभग3200 पौधे रोपित किए गए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को एवं पेंशन योजना के पात्र लाभार्थियों को सहजन के पौधे वितरित किए एवँ पौधे रोपण जिसमें नीम, बरगद, आंवला, पीपल, सागौन, साखू, अमलतास ,यूकेलिप्टस, आम आदि अनेक प्रकार के पौधे रोपित किए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू, नितिन दीक्षित, लेखपाल हरिसंकर राठौर, ग्राम प्रधान हरिपुर उरविन्द्र सिंह चन्नी , रोजगार सेवक प्रतिनिधि के रूप में केशवराम वर्मा, कवि एवं पत्रकार सतीश मिश्र, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार, अंशुमान दीक्षित, विनीत कुमार दीक्षित, अखिलेश कुमार, संतोष वाजपेयी सहित ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित साथी एवं सम्मानित ग्रामवासी साथ रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें